Thursday , October 31 2024

प्राथमिक विधायक नगला गुदे में स्वास्थ्य टीम ने छात्रों समेत शिक्षको के कोविड 19 टेस्ट की जांच की

अरुण दुबे // भरथना

शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गठित की गई स्वास्थ्य टीम द्वारा विधालय परिसर में पहुँचकर प्रधानाचार्य रंजना द्विवेदी के देख रेख में छात्र -छात्राओं कपिल , प्रिंस , नव्या , केशव , सोनाक्षी , साक्षी , मधु , शिवम , साहिल ,अंकित , निशि , उत्कर्ष व शिवा आदि सहित मौजूद शिक्षकाओ रश्मी राठौर , शालू पाठक , दीपक कुमार व सुनीता देवी के कोरोना जाँच के लिए सेम्पल लिए गए ।

प्रधानाचार्य रंजना द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा विधालय में मौजूद 70 छात्र छात्राओं की कोरोना जाच के सेम्पल लिए गए /