*जसवंतनगर,टाइम्स ब्यूरो*। महिला रोग विशेषज्ञ और यहां की सीएचसी में कार्यरत डा तृप्ति शुक्ला ने सोमवार को कहा है कि महिलाओं में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से सर्वाइकल कैंसर की शिकायत अक्सर होती है,जिसके लिए जागरूकता फैलाने की बहुत जरूरत है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस रोग से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीन इजाद हुई है ,उसे लगवा लेने से यह रोग नही होता।
डा शुक्ला यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक जागरूकता शिविर में बोल रहीं थीं।
डॉ. तृप्ति शुक्ला ने बताया कि इस रोग के माहवारी की तारीख से पहले या बीच के दिनों में अत्यधिक रक्तस्राव ,योनि स्राव, सेक्स करते में तेज दर्द, कमर और पेट में तेज दर्द असामान्य पानी का बहाव, गंदी महक जैसे इसके लक्षण हो सकते हैं।
ग्रामीण इलाकों में यह रोग सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस सर्वाइकल कैंसर से हर वर्ष 50 हजार से ज्यादा महिलाओं की भारत में मौत हो जाती है। महिलाओं में इसके लिए जागरूकता की बड़ी जरूरत है। वैक्सीनेशन ही इससे बचने का बेहतर उपाय है।
स्कूल की छात्राओं के मध्य डा तृप्ति ने बाकायदा ब्लेक बोर्ड पर चित्रण कर जागरूकता भरा प्रभावी उद्बोधन दिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह, ब्रजेश कुमार,शमीमा, तथा कालेज की प्राध्यपिकाएं आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।