उन्नाव:-आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस थानों के सहयोग से कुल 7 अभियोग पंजीकृत कर 257 लीटर शराब बरामद की गई व 150 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना बिहार के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत ग्राम सहिला मवईया व दर्शन खेड़ा में मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 132 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
धीरज पुत्र स्व0 महेंद्र निवासी सहिला मवईया व अनुपमा पत्नी स्व0 गुड्डू निवासी सहिला मवईया व संजय पुत्र श्रीपाल निवासी दर्शनखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना बिहार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अन्य कार्यवाही में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध ग्रामों/स्थानों अटवा तिराहा, अख्तियारपुर जाने वाले रोड पर हाइवे के किनारे व रोशनाबाद में दबिश के दौरान 4 अभियोग पंजीकृत करते हुए 125 लीटर अवैध शराब बरामद की गई व 150 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार: रामसेवक पुत्र सुक्खा निवासी ग्राम रईयामऊ थाना आसीवन
कल्लू पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुसहाल खेड़ा थाना सफीपुर
श्याम सिंह पुत्र जय जय राम
लालता प्रसाद पुत्र रघुवीर