इटावा। इटावा रेलवे जंक्शन पर रेलवे के जीएम साहब निरीक्षण करने पहुंचे। आगरा से होते हुए इटावा पहुंचे थे। पलक झपकते ही निरीक्षण समाप्त होगया। प्लेटफार्म पर उतरते ही एक कैंटीन को दूर खड़े होकर देखा और उसके बाद वापस प्रयागराज के लिए रवाना हो गये।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार का सोमवार को जंक्शन का दौरा प्रस्तावित था। और रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों ने 3 दिन पूर्व से जोर शोर से तैयारियां की थी। लेकिन अधिकारियों,कर्मचारियों की सारी मेहनत व्यर्थ साबित हुई।
आगरा से वाह होते हुए इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर जीएम की जैसे ही स्पेशल ट्रेन पहुंची अधिकारियों ने ट्रेन के गेट पर जीएम को बुके भेंट किया और ट्रेन से उतरते ही एक कैंटीन को एक मिनट देखा और वापस प्रयागराज के लिए रवाना हो गये। जीएम के साथ आगरा डिवीजन के अधिकारी भी मौजूद थे। रेलवे जीएम प्रमोद कुमार को पहले 26 अगस्त को इटावा जंक्शन का दौरा करना था। लेकिन उनका यह दौरा किसी कारण रद्द हो गया था। बाद में 29 अगस्त को दौरा निर्धारित हुआ था,जबकि रेलवे के द्वारा पहले से ही दौरे की तैयारी है की जा रही थी।
बीते दिन सोमवार को रेलवे जीएम आगरा डिवीजन से दौरा करते हुए दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर स्पेशल ट्रेन से जंक्शन पर पहुंचे थे। ट्रेन से उतरते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, एडीईएन रंजीत राम, एईटीआरडी अपूर्व गुप्ता, एडीएसटी अरविंद यादव ने बुके भेंट कर स्वागत किया।प्लेटफार्म पर जीएम ने एक स्टाल पर लगी रेट लिस्ट देखी जो ठीक थी, और वह वापस ट्रेन में लौट गए।
इसके बाद ट्रेन 2 बजकर 58 मिनट बजे इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई। पूर्व में 10 मार्च को भी रेलवे जीएम ने इटावा जंक्शन का दौरा किया था। लेकिन तब उन्होंने बारीकी से जंक्शन की सभी व्यवस्थाओं को देखा था। रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर काफी संख्या में लोग आए थे लेकिन वह जीएम से नहीं मिल सके थे। जिसके कारण उन्हें निराशा हाथ लगी।