दानिश अली
इटावा। समाज में शिक्षा के समान ही शिक्षक का भी स्थान महत्वपूर्ण है, शिक्षा का कार्य शिक्षक के अभाव में संपन्न नहीं हो सकता पुस्तकें, सूचनाएं और संदेश दे सकती हैं, किंतु संदर्भों की समायोचित तार्किक व्याख्या शिक्षक ही कर सकता है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर द्रारा शहर के होटल में आयोजित ‘शिक्षक सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पाँच प्रधानाचार्य और दो शिक्षक को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्ण गरिमा में आयोजित समारोह में व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने उप जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य जीआईसी सैफई डॉ.मुकेश यादव, प्रधानाचार्य एसडी इंटर कालेज संजय शर्मा, प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज गुफरान अहमद, प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कालेज डॉ.उमेश यादव, प्रधानाचार्य जीआईसी इटावा पूरन सिंह पाल सहित शिक्षक मोहम्मद जावेद, विनोद पाल को पगड़ी, पटका, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुये कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने वाल इन शिक्षकों ने ज्ञान, चरित्र और एकता की मिशाल कायम की है इनके शिक्षा जगत में किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। कोरोना काल में अपने आप में और अपने शिक्षण प्रणाली में बदलाव लाकर शिक्षकों ने समाज को नई दिशा दिखाई है संकट काल में भी पढ़ाई नहीं रुकी ऐसा सिर्फ शिक्षकों के हौसले के कारण ही संभव हो पाया है। प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने व्यापार मण्डल द्रारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा पहली वार व्यापार मंडल ने शिक्षकों का सम्मानित कर शिक्षक दिवस को और महत्वपूर्ण बना दिया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, पावेन्द्र शर्मा, रजत जैन, सैयद्द लकी, जैनुल आब्दीन आदि मौजूद रहे। संचालन सदर संरक्षक आकाशदीप जैन ने किया।