दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू होने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हो रही है। दिल्ली का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू हुआ है। ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जो इसका लाभ उठा सकते हैं। 9वीं कक्षा के लिए आज से आवेदन लेने शुरू किए जा रहे हैं, पूरे देश से बच्चे आवेदन कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इसमें 13 से 18 साल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रतिदिन के पढ़ाई के बच्चों के कोर्स डाले जाएंगे। वे दिन में किसी भी समय पढ़ाई कर सकेंगे, जब भी उनके पास समय होगा, वे आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। आगे चलकर बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं दूसरे कोर्स बच्चों को पढ़ाए जाने को लेकर भी तैयारी कराई जा रही है।
इसमें प्रवेश के लिए www.dmvs.in पर आवेदन किए जा सकेंगे।