जसवंतनगर। नगर के हाईवे स्थित बचपन प्ले स्कूल में हुआ गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति महोत्सव मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति-महोत्सव के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संकटों एवम् मुश्किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश को याद किया गया। इस दौरान स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने कहा कि गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि, समृृद्धि एवम् असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्तिकेय के पास द्रुत गति से चलने वाली सवारी मयूर थी। जबकि गणेश जी के पास उनकी सवारी मूसक (चूहा) था। बुद्धि एवम् ज्ञान के अक्षय भण्डार श्री गणेश ने संसार की परिक्रमा लगाए जाने के स्थान पर अपने माता-पिता भगवान शंकर एवम् पार्वती की परिक्रमा लगाकर इस प्रतियोगिता में अपने भाई कार्तिकेय को बहुत पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा एवम् आराधना की जाती है, जिससे कार्य निर्विध्न पूर्ण होता है। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी भक्ति-संगीत से कार्यक्रम को गणपतिमय कर दिया।