भरथना। श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित 14वें श्रीगणेश महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे श्रद्धालु महिलाओं ने सिर ने पर मंगल कलश यात्रा में भक्तिभाव के बढ़चढ़ हिस्सा लिया,श्रीगणेश मूर्ति विराजित पालकी व मंगल कलश यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना के बाद महोत्सव स्थल पर समाप्त हुई। बैंड-बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरिया…आदि उद्धघोष लगाकर भक्तों से आस्था व्यक्त की।
महोत्सव के दौरान श्री गणेश जी महाराज की झांकी व अन्य देवो की मनोहारी झांकिया सजाकर प्रतिदिन शाम को दर्शन व मंगल आरती आदि के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 8 सितंबर तक होगा, 9 सितंबर को भव्य देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा,महामंत्री राजू तोमर, उपाध्यक्ष सीटू गुप्ता,भानु वर्मा,बॉबी यादव,नवीन पोरवाल,सोनू कौशल,राजू महेश्वरी आदि मौजूद रहे।