Friday , November 22 2024

पशुओं में वायरल लम्पी बीमारी से प्रशासन सतर्क

इटावा। इटावा जनपद के पशुओं को होने वाली वायरल लम्पी बीमारी के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। राजस्थान और हरियाणा में इस वायरल का खतरा काफी तेजी से फैल रहा है। यूपी सरकार के निर्देश पर जिले में 5 हजार वैक्सीन के डोज भेजे गए है। जोकि आगरा, फिरोजाबाद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जायेंगे।

वही जिले में लगने वाले पशु बाजारों को अब अनिश्चिकालीन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जसवंतनगर क्षेत्र में लम्पी वायरल से ग्रस्त पशु देखे जाने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है। पशु चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन टीमों को ग्रामीण इलाकों में भेजना शुरू कर दिया है।
बताते चले देश के कई राज्यों में इस समय ‘पशुओं में लम्पी वायरल के चलते किसान और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। पशुओं में होने वाली घातक बीमारी लम्पी का खौफ जिले में दिखने लगा है। जिसके चलते शासन के निर्देश पर जिले में लगने वाले पशु मेला को अनिश्चिकालीन तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिये गये गए है।
मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी नीरज गौतम ने जिले के बॉर्डर क्षेत्रो में पशु पालकों यहां लम्पी वायरल का टीकाकरण करने के लिए टीमें लगाई है।
इस वायरल बीमारी से स्किन डिसीज’ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यह एक वायरल है जो मख्खियों,मच्छर से पशुओं में फैल जाती है। अब तक देश के कई प्रदेशों में हजारों पशु इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरल को लेकर लोगों में भी चिंता बढ़ रही है। इसी खतरे को देखते हुए परशुपुरा स्तिथ सालभर लगने पशु बाजार को पूर्णतः अनिश्चिकालीन के लिए पशु मेला संचालको की ओर से बन्द कर दिवा गया है।
सीवीओ नीरज गौतम के मुताबिक पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण देखने पर पता चलता है कि,पशुओं में शरीर का तापमान बढ़ जाना। पशु को कम भूख लगना पशु के चेहरे,गर्दन,थूथन, पलकों समेत पूरे शरीर में गोल उभरी हुई गांठें,पैरों में सूजन,लंगड़ापन,नर पशु में काम करने की क्षमता कम हो जाना और बुखार आने जैसे लक्षण दिखाई देते है।
लंपी रोग से प्रभावित पशुओं को अलग रखें मक्खी,मच्छर,साफ सफाई ध्यान दें पशु की मृत्यु होने पर शव को खुला न छोड़ें पूरे क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करें। गौशालाओं में भी टीकाकरण किया जायेगा। शासन की ओर से फिलहाल 5 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई है। जैसे ही वैक्सीन मिलती जायेगी टीकाकरण आगे बढ़ाते जाएंगे।
लवेदी क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले पशु बाजार संचालक राजू पांडे ने सभी पशु व्यापारीयो से मेले में न आने की अपील की है। और शासन मांग रखी कि मेला बाजार में पशु पलकों बुलवाकर उनके पशुओं के वहीं टीकाकरण करवा दिया जाये जिससे बड़े स्तर से टीकाकरण आसानी से हो सके। उन्होंने बताया किसान बहुत वैसे भी परेशान है,उसके ऊपर से यह वायरल किसान पशुओं की खरीद फरोख्त करके अपने जीवन यापन करते है। अब उनके सामने बड़ी समस्या है।
वही जसवंतनगर क्षेत्र के नगला तौर में खुल्ला घूम रहे कुछ अन्ना गोवंश के शरीर पर मस्से जैसे फफोले पड़े हुए देखे गए है। जिससे क्षेत्र के रहने वाले पशु पालकों में दहशत हो गई है। यदि छुट्टा घूम रहे अन्ना गोवंश में ये जो फफोले से पड़े हुए हैं ये कहीं लंपी रोग के लक्षण तो नहीं है।