Friday , November 22 2024

बेटी को अपनी मां से जान का खतरा

इटावा। नाबालिग बेटी ने रेप का झूठा मुकदमा लिखवाने वाली अपनी मां से जान का खतरा बताते हुए पुलिस कप्तान से संबंधित मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर मामले को समाप्त करने तथा अपनी जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

थाना बकेवर के ग्राम मड़ैया दिलीप नगर, पठा निवासी अंकिता पुत्री स्व. विनय कुमार ने गुरुवार को अपने गांव क्षेत्र के लगभग सत्तर अस्सी लोगों के साथ कचहरी मुख्यालय आकर पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी मां ज्ञानवती पत्नी विनय कुमार ने धारा 156 ( 3 ) के तहत माननीय न्यायालय के माध्यम से महेंद्र, कमला देवी एवं दुर्गेश के विरुद्ध अo संo 288 के अंतर्गत दफा 376, 504 आईपीसी में झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी और मुझ पर दवाब बनाकर धारा 164 के बयान भी करा दिए थे ताकि मुलजिमानों से वह रुपया वसूल सके। जबकि यह रिपोर्ट बिल्कुल झूठी है। न तो दुर्गेश ने मेरे साथ कोई अवैध संबंध बनाए और न ही उनके उक्त माता पिता ने मेरे साथ कोई मारपीट या दुर्व्यवहार किया है। मेरी मां इससे पहले मेरी बड़ी बहन निशा के साथ भी फर्जी घटना लिखा कर निर्दोष आरोपियों से रुपया वसूल चुकी है जिसे गांव वालों ने मुकदमा समाप्त करा दिया था।

अंकिता ने कहा कि मेरी मां ने उक्त घटना गांव के ही शैलेंद्र सिंह, प्रमोद व सुरेश सिंह के दबाव में आकर लिखवाई है जो अब मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इसलिए मैं घर छोड़कर चली आई हूं। मेरे साथ आज पांच गांवों के दर्जनों लोग कप्तान साहब को सच्चाई बताने के लिए आए हैं। अतः थाना प्रभारी बकेवर से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर मामले को समाप्त करने एवं मेरी जान माल की सुरक्षा का आदेश देने की कृपा करें।

अंकिता ने बताया कि एसएसपी साहब ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।