Saturday , November 23 2024

*प्रधान न्यायाधीश को जिला बार ने दी भावभीनी विदाई

औरैया शुक्रवार को जनपद न्यायालय मैं विगत वर्षों में न्याय की कुर्सी पर बैठे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणंजय वर्मा का स्थानांतरण जनपद न्यायालय जिला जज फतेहपुर होने पर सभी अधिवक्ताओं ने जहां हर्ष व्यक्त किया वही दुख भी प्रकट किया कि हमारे बीच से एक कर्मठ ईमानदार एवं न्याय के प्रति सजग रहने वाले न्यायाधीश अब हम लोगों के बीच में ना रहकर अन्य जनपद की सेवा करेंगे

जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद औरैया के जिला जज फतेहपुर स्थानांतरण होने पर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं उनके किए गए कार्यों को याद कर लोग भावुक हो गए वही डीबीए के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने कहां की नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन ऐसे न्याय प्रिय न्यायाधीशों के जाने से समस्त अधिवक्ताओं को भारी दुख भी है और खुशी भी है कि अब वह जिला जज बनकर फतेहपुर में लोगों को न्याय देंगे वही प्रधान न्यायाधीश रणजय वर्मा ने अपने रूद्र मुक्त एवं कुंदन आवाज में कहां की इस जनपद के अधिवक्ताओं ने जो प्यार और स्नेह दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि मैंने कई जनपदों में कार्य किया और लोगों को न्याय देने की निष्पक्ष कोशिश की लेकिन जनपद औरैया के अधिवक्ताओं एवं बार का जो स्नेह और प्यार हमको मिला है वह मैं पूरी जिंदगी नहीं भुला पाऊंगा उन्होंने कहा कि यह जिला बार एसोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में एक आदर्श बार का कार्य करती है और पूरे उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद जैसी बार नहीं मिलेगी क्योंकि यहां प्यार सौहार्द और एक दूसरे के सुख दुख का पूरा ख्याल रखते हैं और लोगों की मदद भी करती है उन्होंने कहा कि मुझे जिला जज बनने का 10 परसेंट ही खुशी है लेकिन नब्बे परसेंट मुझे दुख है क्योंकि यहां से जाने का मेरा कतई मन नहीं था लेकिन नौकरी करने के लिए मुझे यहां से स्थानांतरित होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मैं इस बार को यह आश्वासन देता हूं कि जब भी मैं इस जनपद औरैया से निकलूंगा तो बिना बताए मैं इस जनपद के अधिवक्ताओं और अधिकारियों से बिना मिले नहीं जाऊंगा वही संबोधन में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से 22 वर्ष से जनपद न्यायालय की भूमि और न्याय प्रक्रिया में जो बाधाएं थी उसको पूर्ण कर लिया गया है शीघ्र ही जनपद न्यायालय उत्तर प्रदेश का सबसे भव्य एवं सुंदर न्यायालय ककोर मुख्यालय में बनेगा जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी करके माननीय उच्च न्यायालय को भेज दी गई है शीघ्र ही वहां से आश्वासन आते ही भूमि पूजन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी और कुछ ही वर्षों में जनपद औरैया को एक भव्य न्यायालय परिसर एवं बाद करियो के लिए सुंदर व्यवस्था दिखाई पड़ेगी इस मौके पर संचालन कर रहे एडवोकेट कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि हम लोगों के लिए बहुत ही दुख की घड़ी होती है कि कोई न्याय प्रिय न्यायाधीश हम लोगों के बीच से जाए उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत ही गंभीर क्षति है जिसको शायद ही कोई अधिकारी पूर्ण कर सकेगा इस मौके पर डीबीए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला इंद्रपाल सिंह भदौरिया सुनील दुबे बलराम सिंह राठौर पंकज मिश्रा सुधीर सिंह धीरज शुक्ला एडवोकेट मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल प्रदीप कुमार पोरवाल एडवोकेट कादर खान एडवोकेट अखिलेश सक्सेना एडवोकेट आनंद गुप्ता एडवोकेट अभिषेक शुक्ला एडवोकेट बल्लू शुक्ला एडवोकेट विमल पांडे एडवोकेट जितेंद्र सिंह एडवोकेट प्रमोद यादव एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।