Saturday , November 23 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम जाखई में किया गया एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में स्थित ग्राम जाखई में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वायरल बीमारी के चलते एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।

जिसमें डेंगू,मलेरिया, वायरल बुखार जैसी बीमारियों का चेकअप किया गया व साथ ही साथ गांव में इकट्ठा पानी जो भी कूलर व तालाब में या गली की नाली आदि में भरा हुआ है उसमें दवाई का छिड़काव भी कराया गया और सभी ग्राम वासियों को यह भी बताया गया कि गंदा पानी एकत्रित न होने दें इससे मच्छर का लारवा पैदा होता है और डेंगू जैसी भयंकर बीमारी को पैदा करता है । इसलिए अपने घर के कूलर में व आसपास नाली में गंदा पानी एकत्रित ना होने दें । इस केम्प में स्वास्थ्य टीम द्वारा लगभग 60 से 70 मरीजो के चेकअप करते हुए सभी को दवा दी गयी
इस कैंप के दौरान चिकित्सा अधिकारी कोटला डॉक्टर विकास वर्मा, डॉ दिनेश शर्मा, पवन प्रकाश फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आशीष, राहुल तौमर एच. एस. आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही ।