मैनपुरी – एलाऊ क्षेत्र के रामपुर हवेली में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य यजमान आशुतोष मिश्रा ने गणेश प्रतिमा पर भोग लगाकर आरती की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रामपुर हवेली में परंपरागत गणेश महोत्सव मनाया जाता है। हर साल की भांति इस बार भी गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
रामपुर हवेली मे कुसमरा निवासी पंडित रूद्र की संयोजक में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मैनपुरी समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया। उनके साथ विशेष यजमान राम मिश्रा, गौरव दुबे व भोला पांडेय सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश का भोग लगा कर आरती उतारी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते रहने चाहिए हमें अपनी सनातन धर्म के जागरूक रहने की आवश्यकता है। गणेश उत्सव आप पूरे देश में हर घर और गांव गांव मनाया जा रहा है। इसी तरह इस कार्यक्रम को मनाते रहे आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करते रहे।
मुख्य यजमान आशुतोष मिश्रा ने कहा कि इस तरह की गणेश महोत्सव जैसे सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम करते रहेंगे। आने वाली पीढ़ियों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे कि जो कार्यक्रम समाज कर रहे हैं कम से कम इस का 10 गुना बड़ा कार्यक्रम आप लोग करें। तभी हमारी सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।