Saturday , November 23 2024

खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ पदाधिकारियो ने दस सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा

भरथना। भरथना क्षेत्र पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दस सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा गया। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो के दिशा निर्देश में दिए गए ज्ञापन पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा बीती 4 अक्टूबर 21 को रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों के लिए की गई घोषणाओं को लागू करने,रोजगार सेवकों को रिक्त ग्राम पंचायत का भी कार्यभार दिए जाने,कोविड के अतिरिक्त्त आकस्मिक/दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजन करने,केंद्र-राज्य व अन्य निधियों में श्रमिको की मज़दूरी का भुगतान मनरेगा से करने,ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजने,अनुमोदन से विरक्त रोजगार सेवक को अनुमोदन कर ग्राम पंचायत में योगदान लिया जाने,ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने आदि दस सूत्रीय मांग रखी गई।

ज्ञापन पत्र के दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह,राजेश भदौरिया,मधु, शीला देवी,नीरज देवी,मनमोहन व मुखाबिन्द आदि मौजूद रहे।