इटावा, मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शनिवार की शाम 5:00 से 8:30 तक शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, चौखर कुआँ, वैरून पंसारी टोला, राजागंज हाता, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, उझैदी, शाहगंज, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को अभी भी बहुत सतर्क रहते हुए कोरोना व बीमारियों की रोकथाम के लिए सजग रहना है। शरद बाजपेयी ने कहा कि बरसात का समय चल रहा है मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है इसलिए मच्छरों की रोकथाम बहुत आवश्यक है इसलिए सघन तरीके से फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है ।
इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस, गौरव आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे I