*भरथना,इटावा।शिक्षक दिवस के अवसर पर विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज भरथना में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करके उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने टीचर्स को शुभकामनाएं और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चे को एक सफल और बेहतर इंसान बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य समर्पण और उनकी लगन की सराहना की।*
*विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केसरवानी ने छात्र छात्राओं को बताया की 5 सितंबर अट्ठारह सौ अट्ठासी को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।डॉ. राधाकृष्णन ने विभिन्न संस्कृतियों का तुलनात्मक अध्ययन किया कि उनमें से कौन सी संस्कृति जीवंत है उन्होंने पाया कि पश्चिमी जगत जिन बातों के आधार पर हमारी संस्कृति पर आरोप लगाते हैं वह निराधार है हमारी भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन एवं जीवंत है।जिस प्रकार बताया कि हर किसी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है सह शिक्षा केवल धन देने से ही नहीं प्राप्त होती बल्कि गुरु के प्रति आदर सम्मान व विश्वास से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।*
*इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिक्षक अध्यापक आचार्य टीचर में सभी शब्द उस व्यक्ति का वर्णन करते हैं जो सभी को ज्ञान देते हैं शिक्षित करते हैं छात्र एवं छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए विद्यालय प्रबंधन ने भी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया।*