इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के वन, जीव जन्तु एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री के पी मालिक ने आज सिंचाई विभाग के सभागार में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। वन राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार लॉयन सफारी पार्क के प्रचार प्रसार के लिये प्रतिबद्ध हैं और हम चाहते है कि, जनपद की पहचान लॉयन सफारी भविष्य में उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि, पूरे हिंदुस्तान में अपनी अलग पहचान बनाये। वनों के कटान के सवाल पर उन्होंने कहा कि, प्रदेश में वृक्षारोपण सिर्फ कागजों पर नही बल्कि हकीकत में भी हो रहा है। हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष योजनाओं पर कार्य कर रहे है जल्द ही परिणाम आप सबके सामने होंगे। जनपद में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के साथ सर्पदंश जागरूकता व सर्प रेस्क्यू कर रहे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने वन राज्य मंत्री से विशेष मुलाकात कर जनपद की पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । डॉ आशीष ने लॉयन सफारी पार्क में जनता के मनोरंजन के बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ सफारी पार्क की आय बढ़ाने के क्रम में एक स्नेक पार्क बनवाने का भी विशेष अनुरोध किया जिसे मंत्री जी ने तत्काल रूप से नोट कर भविष्य में लॉयन सफारी पार्क में एक स्नेक पार्क बनवाने की बात कही।
उन्होंने जिले के विकास कार्यो को तेज गति चलाने के भी निर्देश दिये। वन राज्य मंत्री ने इटावा सफारी पार्क को एक विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट बताते हुये उन्होंने कहा कि,इटावा सफारी पार्क जैसा दूसरा पार्क अभी दुनिया मे कही भी नही है। उन्होंने कहा कि सरकार इटावा सफारी पार्क को और विकसित करेगी इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है नेशनल हाइवे व आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़े बड़े ग्लो शाइन बोर्ड लगाने के लिये जगह चिन्हित की जायेगी। हमने इसके प्रचार प्रसार के सभी निर्देश सफारी पार्क के सम्बन्धित अधिकारियों को भी दे दिये है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, भाजपा के जिला मंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे मौजूद रहे। तत्पश्चात विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जन प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सासंद प्रो रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया,जिलाधिकारी अवनीश राय,एसएसपी जयप्रकाश, डीएफओ अतुल कांत समेत जिले भर के आला अधिकारी मौजूद रहे।