Thursday , October 31 2024

जसवंतनगर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा ग्राहक जागरूकता के तहत किसान क्रेडिट कार्ड व खाता नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया

 

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा ग्राहक जागरूकता के तहत किसान क्रेडिट कार्ड व खाता नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गय। इस दौरान ग्राहकों को खाता संचालन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक खाता अब आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है। इस मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण भी किया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम अजनौरा मद आयोजित कार्यक्रम में एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार ने मौजूद किसानों की बैंक सम्बंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रोजगार की कई योजनाएं संचालित की गई हैं। इन योजनाओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों की ओर से पोषित किया जा रहा है। स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक दलजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि ऋण पर छूट दी जा रही है। यदि किसान समय से कर्ज अदायगी करते हैं तो इससे उन्हें ब्याज दरों में छूट मिलेगी। इसके अलावा सभी ग्राहक सावधानीपूर्वक अपने खातों का संचालन करें। अपने खाते से जुड़ी जानकारी को किसी से शेयर ना करें, उन्होंने किसानों को कृषि ऋण के अलावा कैशलेस लेनदेन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर शाखा उपप्रबंधक रबिन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, पूर्व प्रधान व किसान नेता गिरदेव सिंह, चरण सिंह, देवीशंकर, रामगोपाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।