Tuesday , November 26 2024

जसवंतनगर भारत विकास परिषद (समर्पण शाखा ) के तत्वावधान में छिमारा रोड पर स्थित एक बारात घर में गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । भारत विकास परिषद (समर्पण शाखा ) के तत्वावधान में छिमारा रोड पर स्थित एक बारात घर में गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श शिक्षकों का वंदन एवं संस्कारित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरुओं को सम्मानित करने की परंपरा रही है साथ ही समाज में संस्कारित व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अभिनंदन इसलिए किया जाता है ताकि सभी को स्मरण रहे कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति क्या है और कौन लोग अपनी संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज के युग में जहां पाश्चात्य संस्कृति समाज पर हावी हो रही है और समाज उसका अंधानुकरण कर बिखराव की ओर जा रहा है, सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं, घर-घर में बिनाश् की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में हमारे आदर्श शिक्षकों व गुरुओं का चिंतन हमारे लिए प्रेरणादायी व पथ प्रदर्शक होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेक कुलश्रेष्ठ ने जीवन में गुरु -शिष्य परंपरा के निर्वहन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान दौर की सामाजिक समस्याओं का समाधान हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं और हमारे धर्म ग्रंथों में मौजूद है। इस अवसर पर राम नारायण वर्मा ,डॉक्टर ध्रुव गुप्ता, अवधेश सविता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उमाकांत श्रीवास्तव ने किया।

गुरु वंदन कार्यक्रम में जिन गुरुजनों को सम्मानित किया उन में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कवि करन् सिंह वर्मा शैवाल, प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव राय नगर ,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर , पूर्व प्रधानाचार्य श्री नारायण चौधरी , शिक्षक ऋषि मिश्र तथा खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीण कुमार आदि शामिल है। इसी प्रकार इटावा एवं औरैया जिले के छात्र छात्राओं में जिन्होंने 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था उनमें अरुण सक्सेना राय नगर एवं कुणाल ओझा संयुक्त प्रथम तथा जागृति श्रीवास्तव जसवंत नगर द्वितीय एवं अन्य छात्र-छात्राओं में यश चौधरी बकेवर, आशीष औरैया ,रक्षिता गुप्ता गेल दिबियापुर , नकी अंसारी एवं नक्षण सिंह जसवंतनगर का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण संखवार , राजकमल जैन ,धर्मेंद्र सोनी ,पुनीत कुमार गुप्ता ,आनंद गुप्ता ,डॉ दिलीप कुमार शाक्य ,राजकुमार शर्मा, कुलदीप वर्मा, मधुर श्रीवास्तव, हेमू शाक्य आदि गणमान्य नागरिक एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।