Tuesday , November 26 2024

बन्दर भगाओ अभियान का धरना प्रदर्शन स्थगित-गौरव चतुर्वेदी

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा में बन्दर भगाओ अभियान द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया वार्ता में अभियान के दौरान गौरव चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि हम लोगों के द्वारा शहर की जनता को बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए यह अभियान पिछले लगभग एक माह से चलाया जा रहा है हम सभी लोग शहर की जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं हमारे अभियान के अंतर्गत आगामी 7 सितंबर को होलीगेट चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था जिसे अभी स्थगित कर दिया गया है आन्दोलन को निरस्त नहीं किया गया है यदि इसी प्रकार लगातार बन्दरों को नहीं पकड़ा गया तो हम आगे भी आन्दोलन को गति प्रदान करेंगे अब चूंकि नगर निगम द्वारा बन्दर पकड़वाने का कार्य शुरू कर दिया गया है फिर भी कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते अनावश्यक श्रेय लेना चाह रहे हैं जो सर्वथा अनुचित है भूपेंद्र चतुर्वेदी गप्पी ने बताया कि इस अभियान में हमको मथुरा की जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है इसी कारण स्थानीय प्रशासन ने हमारी माँग *मथुरा बन्दर मुक्त हो* को स्वीकार कर लिया है आगामी प्रस्तावित धरना भी बन्दरों से निजात दिलाने के लिए ही था जिस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रशासन हमारे अभियान को पूर्ण सहयोग भी कर रहा है इसलिए अभी धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं रह गया है कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के लोगों ने पूर्व में मेयर, नगर आयुक्त, तथा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से इस विकराल समस्या से अवगत कराया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर में से प्रतिदिन बन्दरों को पकड़ा भी जा रहा है इस वजह से 7 तारीख को होने वाले धरना को स्थगित किया गया है यदि प्रशासन द्वारा इसी प्रकार बन्दर पकड़े जाते रहे तो अभियान के सदस्यों का सहयोग प्रशाशन के साथ हर वक्त रहेगा
लालजीभाई शास्त्री ने बताया कि बन्दरों के पकड़े जाने से जनता राहत की सांस ले रही है मथुरा की जनता बन्दरों के आतंक से भय से साये में जीवन जीने पर मजबूर थी जिस विकराल समस्या पर हम सभी सदस्यों द्वारा अभियान चलाया गया जो गैर राजनीतिक है और जनता के सहयोग से हमारा अभियान सफल भी हुआ है प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से उपेन्द्र नाथ कप्पो गुरु, विजय चतुर्वेदी, अमित चिन्टू, मोहित चतुर्वेदी, सुमित राजाबाबू, प्रदीप बब्बू, पन्कजेश लालू, विवेक चतुर्वेदी, राजीव गुरु, बाबुलनाथ, योगेश चतुर्वेदी, अमित चन्दा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।।