पंकज शाक्य
घिरोर/मैनपुरी- तहसील क्षेत्र के गांव गोधना स्थित सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर अधीनस्थ कर्मचारी ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कर्मचारी ने लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत डीएम से की है।
क्षेत्र के गांव गोधना स्थित सीएचसी पर स्वास्थ्य पर्यबेक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी शिवराज सिंह का आरोप है कि सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार ने उसे अपने आवास पर बुलाया कहा जो मैनपुरी मलेरिया विभाग से दवाईया लाये हो वो दे दो। शिवराज सिंह ने स्टॉक रजिस्टर पर एन्ट्री करके दवाई लेने को कहा। इस पर चिकित्साअधिकारी बौखला गए और अपना आपा खो दिया तथा जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अपने आवास से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
चर्चाओ में रहते है सीएचसी और पीएचसी
नगर का पीएचसी और सीएचसी अक्सर चर्चाओ में रहते है। कुछ दिन पूर्व ही प्रसब के दौरान मूत्रनली काटकर गलत जोड़ दी गई थी। इससे पहले भी प्रसब कराने आई महिला को दूसरे दिन आने के लिए कह कर घर भेज दिया गया था। जिसके बाद घर पर हुए प्रसब के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसा भी नही है कि यह मामले अधिकारियों की जानकारी में नही है। लेकिन चिकित्साधिकारी पर अधिकारियों की मेहरवानी खूब बरसती है। नगर में आएदिन हो रहे मामले स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर रहे है।
इनका कहना हैं
मामला संज्ञान में है। में स्वयं वहां पर मौजूद था तो चिकित्साधिकारी ने तीन वार कर्मचारी के पास फोन करके काम बताए। लेकिन कर्मचारी जनहित के काम नही करना चाहता है। उल्टा प्रभारी चिकित्साधिकारी पर झूठे आरोप लगाकर फसा रहा है। चिकित्साधिकारी पर लगाए गए आरोप निराधार और असत्य है।- डॉ. पीपी सिंह सीएमओ मैनपुरी।