Saturday , November 23 2024

आशा कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर उठाई आवाज

*औरैया।* आशा कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गये और किये जा रहे बेहतरीन कार्य की प्रशंसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में की जा रही है। स्वयं डब्ल्यूएचओ के महासचिव ने आशा कर्मियों द्वारा कोविड काल में की गई सेवाओं के लिए उन्हें “वर्ल्ड हेल्थ लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया है।

औरैया जिले की आशा कर्मियों को पिछले 5 माह से उनके द्वारा किए गए कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। आशा कर्मियों द्वारा सत्र 2021-22 में किए गए कार्यों (विभिन्न मदों) का भी बहुत सारा पैसा अभी भी बकाया है। जिसके कारण आशा कर्मी एवं उनके परिवार अत्यधिक परेशानी में हैं। वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। इसके बारे में 31 मई 2022 को हमारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वालेंद्र कटियार के नेतृत्व में जिले की आशा कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलने आपके कार्यालय आया था। आपकी अनुपस्थिति में आशा कर्मियों की समस्याओं से संबंधित पत्र आपके कार्यालय में दिया था। साथ ही साथ उसकी प्रति मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को भी दी थी (छाया प्रति संलग्न)। बावजूद आशा कर्मियों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है।आज 12 सितंबर को एक बार फिर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वालेन्द्र कटियार की उपस्थिति में जिले की आशा कर्मी आपको अपनी व्यथा बताने के लिए आयीं हैं। उम्मीद है कि आप आशा कर्मियों के सत्र 2021-22 एवं पिछले 5 माह के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान बिना किसी लेनदेन के अविलंब कराएंगी और आगे से ऐसी व्यवस्था करेंगी, जिससे कि आशा कर्मियों द्वारा किए गए कार्य का भुगतान 15 दिनों के अन्दर हो सके। उपरोक्त जानकारी यूनियन की जिला अध्यक्ष विनीता सिंह द्वारा दी गई है इस मौके पर तमाम आशा कर्मचारी मौजूद रही।