Friday , November 22 2024

पाकिस्तान का हर बच्चा पढ़ेंगे बाबर आजम का कवर ड्राइव, फिजिक्स की किताब में पूछा मजेदार सवाल

दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शामिल पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव अब फिजिक्स बुक में भी आ गया है.  अब बाबर को पाकिस्तान के सिलेबस में शामिल कर लिया गया है.

बाबर आजम का फेवरेट शॉट कवर ड्राइव है. अब इसी शॉट को पाकिस्तान के स्कूल में क्लास 9 के सिलेबस में शामिल किया गया है. बुक में बाबर आजम के कवर ड्राइव को लेकर एक सवाल पूछा गया है. इस सवाल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बाबर के कवर ड्राइव से जुड़ा सवाल फिजिक्स की बुक में शामिल किया गया है. यह सवाल काफी वायरल हो रहा है. इसमें बच्चों से पूछा गया है, ‘बाबर आजम ने अपने बल्ले से कवर ड्राइव लगाने के लिए गेंद को 150J की Kinetic energy (गतिज ऊर्जा) दी है.

बाबर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट में 3122, 92 वनडे में 4664 और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 2754 रन बनाए हैं. वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं. टेस्ट फॉर्मेट में वह 2 विकेट भी ले चुके हैं.