बीट – छाता रिपोर्ट- प्रताप सिंह
मथुरा के मंडी समिति परिसर स्थित 17 सितंबर को होने वाली अखिल भारतीय व्यापार मंडल के बैनर तले विशाल व्यापारी सम्मेलन की सफलता के लिए छाता नगर इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता की रणनीति तैयार की साथ ही उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारियों को एकत्रित कर अपने साथ मथुरा ले जाने के लिए निर्देशित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भगवान वार्ष्णेय खाद बीज वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वृहद व्यापारी सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए छाता कस्बे से दो बसों सहित अन्य छोटे वाहन व्यापारियों को गंतव्य स्थल तक लाने वाले जाने के लिए मौजूद रहेंगे साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने छाता कस्बे के समस्त छोटे व बड़े दुकानदारों से इस व्यापारी सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के समय में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आयेदिन दुकानदारों का छोटी-छोटी बातों को लेकर के उत्पीड़न करते रहते हैं जिसके लिए व्यापारियों का एकजुट होना जरूरी है और बिना एकजुटता की कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार बजाज, ललित गुप्ता एडवोकेट, हरिबाबू वार्ष्णेय, राजीव गुप्ता, सौरभ हेमकुमार वार्ष्णेय एडवोकेट, अमित वार्ष्णेय बैंक वाले, बालकृष्ण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।