औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवस्तव, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा ज्ञानवापी फैसले के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भ्रमणशील रहकर पैदल गस्त कर ड्यूटीरत अधिकारी/कर्म0गणों को सतर्कता से डियूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उधर एसपी चारु निगम ने जनपद औरैया के समस्त सम्भ्रान्त व्यक्तियों/नागरिको से किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत हिन्दू, मुस्लिम व सम्भ्रान्त लोगों को थाना पर बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई , जिसमे शान्ति- सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहारों को मनाने तथा बच्चा चोरी एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने के संबन्ध में अपील की गई। इसके अलावा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा आगामी त्यौहारों/ ज्ञानवापी फैसले व जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पैदल गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें।