Friday , November 22 2024

झमाझम बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत

ककोर,औरैया।* सोमवार की देर शाम अचानक मौसम करवट से दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ रूक- रुककर बारिश होती रही। बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक राहत धान, बाजरा की खेती करने वाले किसानों को हुई। किसान अनिल कुमार, राम लखन ,कमलाकांत ने बताया की बारिश से धान और बाजरे की फसल के लिए एक नई संजीवन मिल गई है। आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। जिन किसानों को धान की फसल मे सिंचाई के लिए परेशानी थी, इस बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई। किसानों ने बताया कि यह बारिश काफी लाभदायक सावित हुई है। इससे धान की फसल को काफी लाभ होगा, वहीं दो-तीन दिन से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है। प्रत्येक किसान सिंचाई के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे थे जिससे बहुत बड़ी राहत मिल गई। बारिश के पानी से फसल भी अच्छी हो जाती है और भीषण गर्मी से भी कुछ राहत जरूर मिलेगी।