Friday , November 22 2024

90 वर्षीय बृद्ध महिला को मारपीट कर पैर व नाथ की हड्डी तोड़ी

रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*

औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने बताया हैकि, मेरे ही गाँव के दबँग व गौवध करने आदि का काम करते है उपरोक्त ब्यक्ति व उनके घर की महिलायें जिनमें अलीहसन पुत्र मोहम्मद, कल्ला पत्नी बसीम काना, शीनम पत्नी जमाल, सोहेब, रहीस एवं बिलाल पुत्रगण बसीम काना आदि लोगों ने लाठी डंडा एवं धारदार हथियार लेकर शिकायत करता की 90 वर्षीय सास पर जान लेवा हमला कर दिया जिसपर शिकायत करता महिला की पुत्री ने अपनी दादी को बचाने का प्रयास किया तो बिपक्षीगणों ने पीड़िता की नातिन के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये है, घटना के दौरान शिकायत करता की सास हमीदन बेगम का दाहिना पैर एवं नाक की हड्डी टूटने के अलावा गंभीर चोटें आई थी तथा पीड़िता की पुत्री के साथ छोड़छाड़ व मारपीट के दौरान कपड़े फाड़ दिये थे, घटना के संदर्भ में प्रार्थिनी की पीड़ित सास के द्वारा थाना अजीतमल जिला औरैया आदि को लिखित शिकायत की गई जिसपर क्षेत्रीय पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया गया इसके बाद बिपक्षीगणों को धारा 151 की कार्यवाही कर उन्हें छोड़ दिया है, पीड़ित ने बताया हैकि मैंने एक वर्ष पूर्व बिपक्षीगणों की भूमि खरीदने के लिये 2.7000 (दो लाख सात हजार) रुपया दिया है, इसके बाद बिपक्षी भूमि का बैनामा नहीं करना है, तथा पीड़िता के द्वारा दिया गया रुपया भी बेईमान करना चाहते है, उक्त भूमि खरीद के लिये दिये गये रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद होता आ रहा है इस कारण ईर्ष्या रखते है जोकि क्षेत्रीय पुलिस द्वारा आरोपियों के बिरुद्ध कार्यवाही ना करने पर शिकायत करता महिला व उसकी सास को जान से मार देंने आदि की धमकी देते आ रहे है, जिनके आतंक व धमकियों से तंग आकर पीड़ित शिकायत करता ने उच्च स्तरीय शिकायत देते हुये रिपोट दर्ज करा कानूनी कार्यवाही कराने की गुहार लगाते हुये कहा हैकि यदि आरोपीगणों के बिरुद्ध मुकदमा नहीं लिखकर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो वह मजबूरन न्यायालय में शिकायत दर्ज करा कानूनी कार्यवाही करने पर मजबूर होगी जिसके जिम्मेदार क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन भी होगा।