*इटावा।* इस्लामियां इन्टर कालेज सभागार में हिन्दी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राजकीय पंचायत राज महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्यामपाल सिंह ने कहा कि हिन्दी देश का स्पंदन है हम हिन्दी के साथ ऐसे जुड़े हैं जैसे सांस के साथ शरीर।बच्चे भक्तिकाल का गहन अध्ययन करें।डॉ.सिंह ने हिन्दी साहित्य के इतिहास के विभिन्न कालों की विस्तृत चर्चा की।
*एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल देवेंद्र सिंह ने कहा* कि हिन्दी हम सबको बहुत सहज है लेकिन अध्ययन बहुत गंभीरता से करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन सफलता की कुंजी है। *इस्लामियां कालेज के प्रबन्धक मुहम्मद अल्ताफ एडवोकेट ने कहा* कि हिन्दी हमारे जीवन से जुड़ी है उसे राष्ट्रभाषा का सम्मान जनता से मिला है।आज देश ही नहीं दुनियां की भाषा हिन्दी बन गयी है। आगामी वर्षों में हिन्दी दिवस और भव्यरूप से मनाया जाए इस पर विचार करेंगे।
*इस्लामियां कालेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने कहा* कि वर्ष में एक दिन ही हिन्दी दिवस मनाना पर्याप्त नहीं है हम सबके लिए तो प्रत्येक दिवस हिन्दी दिवस होना चाहिए। हिन्दी आज विश्व भाषा बन चुकी है।विज्ञान,तकनीकी क्षेत्रों में भी हिन्दी का शब्द कोष काफी समृद्ध हुआ है।
*अतिथियों का स्वागत* उपप्रधानाचार्य साकिब अली खां,चीफ प्राक्टर मुहम्मद अतीक़,परीक्षा प्रभारी मुहम्मद जावेद,वरिष्ठ शिक्षक फ़ज़ल यूसुफ खां,जिया उल्लाह,मेराज अहमद,अरशद मलिक,इकरामुद्दीन, मु.अनवर,डॉ.अबरार, इसरार अहमद खान आदि ने किया।
*संचालन हिन्दी प्रवक्ता डॉ.कुश चतुर्वेदी ने किया।*