Friday , November 22 2024

चकबंदी से बौखलाए ग्रामीणों ने प्रधानपति से की अभद्रता

महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पँचायत अहेरीपुर में राजस्व विभाग द्वारा की जा रही चकबन्दी से बौखलाये क्षेत्र के कुछ नामजद ग्रामीणों ने प्रधान की सर्राफ की दुकान पर शराब के नशे धुत्त होकर दुकान में घुस गए और दुकान में मौजूद प्रधानपति से अभद्रता कर डाली।प्रधानपति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा संचालित सेंट्रल बैंक की मिनी शाखा में मौजूद नामजदों ने कैश लूटने का भी प्रयास किया प्रधानपति ने पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए भरथना के उपजिलाधिकारी और बकेवर थाना प्रभारी बकेवर लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।

ग्राम प्रधान सँगीता वर्मा ने बताया ग्राम पँचायत अहेरीपुर में आजादी के बाद पहली बार चकबन्दी की जा रही है। गाँव के कई नामजदों द्वारा ग्राम सभा की आबादी बाली बचत की भूमि पर कब्जा किया हुआ है चकबन्दी होने के कारण उन्हें डर है कि चकबन्दी के चलते उन्हें जमीन छोड़नी पड़ेगी जिसके कारण ग्रामीण चलते चाहते हैं कि चकबन्दी न हो,जिसपर कुछ नामजद ग्रामीण आये दिन व्यवधान पैदा करते हैं। गत शाम गाँव के कुछ नामजदो ने शराब के नशे में आकर उनकी दुकान पर गाली गलौज शुरू करदी, और गांव क्षेत्र में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया को बन्द कराने की धमकी देने लगे।

महिला प्रधान के अनुसार पास में ही उनके पति सेंट्रल बैंक की मिनी शाखा संचालित करते हैं उनकी बैंक शाखा पर जाकर रखे केश को भी लूटने का प्रयास किया है। प्रधान के अनुसार नामजदों ने उन्हें व उनके परिजनों को झूठे केसों में फंसाने की भी धमकियां दी गईं हैं।

प्रधान श्रीमती वर्मा ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में भरथना के एसडीएम व बकेवर थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।