Saturday , November 23 2024

आज कारोबार के दौरान सोना 50 हजार के नीचे फिसला व चांदी भी हुआ कमजोरी, ये रहा रेट

 भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं.सोना लाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं चांदी भी कमजोरी के साथ खुलकर कारोबार कर रही हैं.

सोना आज 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 382 रुपये सस्ता होकर 49918 रुपये में बिक रहा है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अक्टूबर वायदा आज भारी गिरावट के साथ लाल निशान में खुलकर 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे खुलकर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा आज 56650 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी हुए रेट्स के अनुसार, 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 49718 रुपये का हो गया है.21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है 916 कैरेट वाला सोना 45725 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37439 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29423 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 56256 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.