पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का संदिग्ध हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उन्होंने 66 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह अलीम डार की पसंद के साथ पाकिस्तान के महान अंपायरों में से एक थे।
पूर्व अंपायर के भाई ने बताया है कि निधन से पहले वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, लेकिन अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, और वह जीवित नहीं रह सके.2006 में वापस, रऊफ को ICC के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने 47 टेस्ट, 98 एकदिवसीय और 23 T20I में अंपायरिंग की।
प्रदर्शन की वार्षिक समीक्षा के बाद 2013 में अंपायरों के एलीट पैनल से हटाए जाने से पहले उन्होंने सात साल तक शीर्ष पर कार्य किया।रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं. उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था. फरवरी साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया.