Friday , November 22 2024

किसानों ने सौंपाया उपजिलाधकारी को समस्यायों का पुलंदा

जसवंतनगर, टाइम्स ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने गुरुवार को अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ऋतुप्रिया से भेंट की। किसानो की समस्याओ से उन्हे अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया।
किसानों का नेतृत्व किसान नेता गिरीदेव सिंह कर रहे थे।
उन्होने किसानो को समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया।
ज्ञापन मे नवीन मंडी जसवंतनगर मे चल रही पल्ला व्यवस्था , भुगतान के समय काटी जा रही मुददत से किसानो को निजात दिलायी जाए।।मंडी में। पुराने कांटे, किलो वाले बांट बंद करवाकर इक्ट्रोनिक काटो से किसानो के अनाज की तौल हो। विद्युत उपभोक्ताओ पर विभाग द्वारा किये जा रहे मुकदमो पर रोक लगायी जाए। विद्यु की कटौती को बंद करने, तथा विद्युत मीटरो के द्वारा निकाले जा रहे अधिक बिलो को बंद करने।कराने की व्यवस्था हो।
समय से बारिश न होने के कारण फसलों के नष्ट होने जाने की वजह से तहसील क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए। आवारा और छुटटा जानवरों से निजात दिलाने की भी मांग की गयी।
उपजिलाधिकारी ने किसानो की इन समस्या को गंभीरता से सुना और निपटाने का आवश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, जनमेश सिंह, योगेश कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज यादव, उदय बीर सिंह, भुबनेश कुमार, रामनरेश, रामाधार सिंह, रामकुमार, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
~वेदव्रत गुप्ता

फोटो- तहसील पहुॅचे किसान