टेक्नो जल्द ही भारत में अपना Tecno Pop 6 Pro फोन लॉन्च करने जा रही है.जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. Tecno Pop 6 Pro दो कलर ऑप्शन में आएगा.अपकमिंग Tecno Pop 6 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और भारत में इसे एक्सक्लूसिवली Amazon पर बेचा जाएगा।
टेक्नो इंडिया ने अपकमिंग टेक्नो पॉप सीरीज हैंडसेट को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर से डिवाइस के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।Tecno Pop 6 Pro फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर चलेगा, जिसके ऊपर HiOS 8.6 स्किन होगी. स्मार्टफोन पीसफुल ब्लू और पोलर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार टेक्नो पॉप 6 प्रो में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा जो एचडी + रिजोलूशन, 480 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच की पेशकश करेगा. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. साथ ही अमेजन पर फोन की डेडिकेटेड माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है।