Friday , November 22 2024

इटावा चम्बल पुल 15 दिन रहेगा बन्द

इटावा। इटावा के जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने आम जनता को अवगत करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय मार्ग संख्या-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग) के किमी०78 पर स्थित चम्बल नदी सेतु पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उक्त पुल की डैक स्लैब पर वीयरिंग कोट (कन्क्रीट) का कार्य कराया जाना है,जिसके लिए आगामी 18 सितम्बर से 3 अक्तूबर (कुल 15 दिन) तक इटावा चम्बल नदी सेतु पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन पूर्व की भाँति यथावत जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे,और जनपद भिण्ड से आगरा-कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे।

उन्होंने बताया कि मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे। जनपद भिण्ड से आगरा-कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।

यह प्रतिबन्ध आगामी 18 सितम्बर से लागू होगा।