भरथना,इटावा। भरथना तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के कुल 15 फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्या के निस्तारण की गुहार लगायी है। जिसमें अधिकारियों ने मात्र 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया।
शेष को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।
शनिवार को भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कुशगवां अहिरान निवासी अरविन्द कुमार,अमर सिंह, आमोद कुमार,रवि कुमार, जगन्नाथ सहित करीब डेढ दर्जन कृषकों ने ग्राम की विभिन्न गाटा संख्याओं में अवरूद्ध मार्गों को खुलवाये जाने समेत 15 अन्य फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर निस्तारण कराये जाने की गुहार लगायी। जिसमें उपजिलाधिकारी श्री जीत ने मात्र 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया। भरथना एसडीएम ने शेष बचे अन्य सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपकर जांच कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।