Friday , November 22 2024

चीन: यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ बड़ा सडक हादसा, 27 लोगों की मौत व 20 अन्य घायल

चीन में आज सुबह बड़ा सडक हादसा हुआ जिसमे यात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 20 अन्य घायल भी हो गए।ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संदू काउटी पुलिस ने वीबो पर जारी पोस्ट में यह जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिमी चीन में आज एक एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह दुर्घटना सुबह संदू काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान का काम जारी है। शव उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब 47 यात्रियां से भरी बस गुइझोऊ प्रांत के कियानान बुएई और मियाओ स्वायत्त प्रान्त में एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।