Friday , November 22 2024

आमंत्रण पत्रिका विमोचन के साथ श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा रजिस्टर्ड

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।                                  लोकेशन /- मथुरा

मथुरा भैंस बहोरा स्थित चतुर्वेद समाजवाडी में रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाना है और जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इस संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक हैं और इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम के संयोजक श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट हैं कार्यक्रम के संयोजक राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 22 सितंबर को ध्वजा पुजन व भूमि पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत होगी और 27 सितंबर को श्री राम जन्मोत्सव की लीला, 28 सितंबर को विश्वामित्र आगमन एवं फुलवारी, 29 सितंबर को धनुष यज्ञ,लक्ष्मण परशुराम संवाद, 30 सितंबर को कोप भवन एवं राम वनगमन लीला और 1 अक्टूबर को निशाद मिलन, राम केवट संवाद दशरथ मरण एवं भरत मनावर ,2 अक्टूबर को जयंत लीला सीता हरण,बाली वद्य ,3 अक्टूबर को सीता खोज,लंका दहन और 4 अक्टूबर को अंगद रावण संवाद, कुंभकर्ण मेघनाथ वध व 5 अक्टूबर को रावन वध, भरत मिलाप एवं राजतिलक की लीला होगी इस बार इस लीला में लगभग 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और सभी लोग अपने मित्रों सहित व्यवस्थित बैठे बच्चों के लिए और भी आकर्षक लगाए जाएंगे।