थायरॉयड तितली के आकार की एक छोटी ग्रंथि है जो गले से नीचे गर्दन के बेस में होती है. यह बेशक बहुत छोटी ग्रंथि है लेकिन पूरे शरीर के नियंत्रण और नियमन में इसकी बेमिसाल भूमिका है.थायरॉयड हार्मोन में कमी के कारण व्यक्ति में चिड़चिड़ापन, थकान, वजन कम या ज्यादा होने लगता है.
इससे कई तरह की बीमारियां होती है. थायरॉयड में गड़बड़ियों की वजह से गले में सूजन या गला मोटा होने लगता है. मूड स्विंग करने लगता है जिसके कारण गुस्सा बहुत आता है. हाइपोथायरायडिज्म का तुरंत इलाज कराना चाहिए.
तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए. सबसे पहले डॉक्टर इसके कारणों का पता लगाते हैं. आयोडीन की कमी, पिट्यूटरी ग्लैंडमें सूजन और कुछ बीमारियों की दवाइयों के कारण ऐसा हो सकता है
जब शरीर में थायरॉक्सिन हार्मोन आवश्यकता से कम मात्रा में बने तो इसे हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं. इसमें थायरॉयड ग्रंथि बहुत कम सक्रिय रहती है. इसके कारण शरीर की कुछ जरूरी प्रक्रियाएं बहुत स्लो हो जाती है.