सुवोध पाठक
जसवंतनगर। पड़ोसी जनपदों में डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप एवं जनपद में डेंगू की शुरुआत होते देख प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर अलर्ट मोड में आ गया है
यहां ब्लॉक सभागार में जन स्वास्थ्य तथा डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की एक बैठक बुलाई गई हालांकि इस बैठक में मुश्किल से आधे प्रधान ही पहुंचे फिर भी इस बैठक में जो महत्वपूर्ण बातें बताई गयीं उन पर अगर ग्राम पंचायतों में अमल कर लिया जाए तो डेंगू को काफी हद तक रोका जा सकता है खंड विकास अधिकारी ब्रजमोहन अंबेड ने सभी प्रधानों को निर्देशित किया कि अपने- अपने गांव में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी पानी का जमाव ना हो तथा सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर के अधीक्षक डॉक्टर सुशील यादव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इस कारण घरों में भी जो पानी रखा जाए उसे ढक कर रखा जाए तथा यह मच्छर घुटनों की ऊंचाई तक ही उड़ता है तथा प्राय: घुटने के नीचे ही काटता है जिससे डेंगू बुखार आ जाता है ।इसलिए बच्चों को मोजे पहनाकर तथा ऐसी जगह पर सभी उठे – बैठे जहां पर साफ सफाई हो और मच्छरों का प्रकोप ना हो ।मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए । किसी भी प्रकार का बुखार आने पर देरी नहीं करना चाहिए तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचकर खून की सैंपलिंग कराएं।
स्वच्छता की बात पर ग्राम भावलपुर के प्रधान सर्वेश यादव ने अपने गांव का मामला उठाते हुए कहा कि वहां पर एक सामुदायिक शौचालय बनाया गया है उसकी सफाई महीनों नहीं की जाती है तथा प्रायः बंद पड़ा रहता है उसके लिए जो सफाई कर्मचारी नियुक्त है उसको किस आधार पर वेतन दिया जा रहा है सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है वहां प्रतिदिन सफाई हो तभी पूरा वेतन दिया जाना चाहिए । इस पर खंड विकास अधिकारी श्री अंबेड ने कहा इस मामले की जांच कराई जाएगी।
फोटो – जसवंतनगर में ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक मैं खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुशील यादव आदि।