बकेवर इटावा।अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत खनन अधिकारी द्वारा माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मिट्टी खनन करते दो ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर मयलोडर के पकड़ कर चालान कर बड़ी कार्यवाही की। वही मौके से ट्रैक्टर स्वामी भाग जाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार पता चला कि पिछले कई दिनों से लखना दाउदपुर मार्ग के बीच भट्टे के पास कहीं कच्चे रास्ते में अवैध मिट्टी खनन लगातार संचालित हो रहा था जिस की शिकायतें भी लगातार खनन विभाग को मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारी इटावा ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को लगभग 5:00 के करीब खनन विभाग अपने काफिले के साथ चकरनगर की ओर जा रहा था तभी वन रेंज से दाउदपुर मार्ग के बीच भट्टे के पास कच्चे रास्ते में खनन होता दिखाई दिया। जिस पर खनन विभाग द्वारा मौके पर दो ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लिए जाते दिखाई दिए रोकने पर ट्रेक्टर ड्राइवर अपने वाहन को भगाने लगे जिस पर मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टरों तथा ट्रैक्टर मयलोडर पकड़े गए वही वही मौके से ट्रैक्टर वाहन चालक भाग जाने में सफल रहे। विभाग की कार्यवाही को देख खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टरों व मयलोडर के कड़ी कार्रवाई कर थाना बकेवर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संचालित अवैध मिट्टी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्यवाही लगातार होती रहेंगी जल्द ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा ताकि संचालित अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाई जा सके।