Friday , November 22 2024

भारत नेपाल सीमा पर चार व्यक्ति हेरोइन के साथ गिरफ्तार 

महाराजगंज – भारत नेपाल सीमा सोनौली के पास ही स्थानीय पुलिस एवं एस.एस.बी.की संयुक्त गश्त के दौरान 4 व्यक्तियो को हेरोइन (heroin) के साथ गिरफ्तार किया है चारों व्यक्तियो के पास से तकरीबन 150 ग़ाम हेरोइन बरामद किया गया जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे डेढ करोड बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस एवं एस.एस.बी की टीम नित्य की भांति आज भी भोर मे सीमा की गस्त कर रही थी तभी सोनौली कस्बे से थोडी दूरी पर श्यामकाट बगीचे के पास चार ब्यक्ति नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिये पुलिस टीम को आता देख वे और तेजी से नेपाल की तरफ बढनें लगे उनकी इस हरकत से पुलिस को शक हुआ ।

पुलिस ने आगे बढकर नो मैंस लैंड पर ही उन्हें पकड लिया उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग़ाम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत डेढ करोड़ बताई गई है पूछताछ मे उन्होंने बताया कि उक्त हेरोइन को वे नेपाल के एक मादक पदार्थों के व्यापारी को देने जा रहे थे।पकडे गये चारो व्यक्तियो.के नाम क़मश दिनेश लोधी, फिरोज खान, जलील फकीर एवंं पाथर गुप्ता है।

सी.ओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन अभियुक्तो को भा.द.सं के एन.डी.पी.एस ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।बताते चले कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों मे स्थानीय पुलिस एवं एस.एस.बी की टीम लगातार गश्त कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य तस्करी एवं अन्य अपराधियों पर लगाम लगाना है