अंबेडकर नगर- जिला मुख्यालय पर स्वाट टीम ने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे जूए के अड्डे पर छापेमारी कर मामले का भंडाफोड़ किया है।यह कार्यवाही मिर्जापुर मोहल्ले में की गई है जिस दौरान पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तास के पत्ते सहित 52270 रुपये बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर स्वाट टीम सहित स्थानीय पुलिस ने अड्डे पर छापेमारी की और सफलता हाशिल की। कार्यवाही के दौरान सीओ सुरेश मिश्रा भी मौजूद रहे। पुलिस ने राजेश पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी मोहल्ला मिर्जापुर,जय प्रकाश वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी सेमरी लोकनाथपुर थाना महरुआ,मो० आलम पुत्र मो० आजम निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर ,संजय मौर्या पुत्र राघव राम मौर्या निवासी फतेहपुर पकड़ी को० अकबरपुर,शान मोहम्मद खान पुत्र जमील अहमद खान निवासी पहितिपुर रोड इन्द्रलोक कॉलोनी को० अकबरपुर,अमीन पुत्र मंजूर निवासी रतनपुर नई बस्ती को० अकबरपुर,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र मिठाई लाल गुप्ता निवासी पकड़ी पहितीपुर रोड को० अकबरपुर,जलालुद्दीन पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला मीरानपुर को० अकबरपुर,मोहित तिवारी पुत्र सूरजभान तिवारी निवासी इमामबाड़ा को० अकबरपुर,अभिषेक उर्फ निक्कू पुत्र परशुराम निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर,राहुल चौहान पुत्र ओम प्रकाश चौहान निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर,संदीप चौहान पुत्र मुन्ना लाल निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को हिरासत में लेते हुए धारा-3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।