*फफूँद ,औरैया।* नगर के एक मोहल्ला में चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट करके लाइन मैन को घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। लाइन मैन ने थाने में तहरीर दी है।
मंगलवार को विधुत विभाग अधिकारिय एसडीओ अछल्दा रघुनाथ, अवर अभियंता केशमपुर ओमवीर सिंह, लाइन मैन विशाल व कल्लू सहित लाइनमैन कस्बा के मोहल्ला मेवातियान में विद्युत चेकिंग एवं डिस कनेक्शन का कार्य कर रहे थे। जब हसीन बेगम पत्नी अनिल कुमार निवासी मेवातियान फफूँद के जिनपर विद्युत बकाया धनराशि रू 12122 पर कनेक्शन काटा गया। जिस पर उसी परिवार के हसीन पुत्र राजू, आरिफ पुत्र अनिल, राजू पुत्र रामसेवक, रोशनी पुत्री राजू निवासी मेवातियान फफूँद गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देने लगे और कटे कनेक्शन को पुनः जोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। जिस पर एसडीओ ने उक्त लोगों को समझाया कि बकाया धनराशि जमा करने के बाद कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा। और वहां से निकल विद्युत विभाग के अधिकारिय चले गये। तथा एसडीओ रघुनाथ अछल्दा कार्यालय चले गये तथा उक्त लोग पुनः तनवीर बिल्डिग मैटेरियल औरैया रोड फफूँद पर पुनः चैकिंग करने लगे, तभी वहां स्कॉर्पियो गाड़ी मे उक्त व्यक्ति व चार पाँच अज्ञात व्यक्ति आए और लाइन मैन विशाल के साथ जाति सूचक गालिया देते हुये लाठी- डंडों से मारपीट करने लगे, जिससे लाइन मैन विशाल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी है। इस सम्बंध में सीओ फफूँद भरत पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जारही है, सत्यता क्या है। जांच के वाद कार्यवाही की जाएगी।