Saturday , November 23 2024

Lava का बजट स्मार्टफोन Blaze Pro जल्द मार्किट में देगा दस्तक, यहाँ देखिए इसके स्पेसिफिकेशन्स

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava भारत के बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro को जल्द लॉन्च कर सकती है. इसका नाम लावा ब्लेज प्रो है जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है।

Lava Blaze Pro को कंपनी द्वारा लॉन्च हालिया स्मार्टफोन Lava Blaze का अपडेटड वर्जन की तरह देखा जा रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और समय का खुलासा कर दिया है.आइए जानते हैं कि फोन में क्या-क्या खास है और इसे कितने रुपये में खरीदा जा सकता है।

लावा ब्लेज प्रो के स्पेसिफिकेशन्स 

  • लावा ब्लेज प्रो में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है।
  • इसमें रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच है।
  • बैक पैनल पर एक नैरो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है।
  • फोन में 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • इसमें एक फ्रॉस्टेड ग्लास बैक पैनल है।
  • फोन में हेलियो जी37 प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत की बात करें तो ब्लेज प्रो को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसे आप लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।कंपनी ने अभी तक इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी द्वारा इसका प्रमोशन पिछले कई दिनों से किया जा रहा है.