फोटो:सरकारी नल
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला मोहन की मड़ैया निवासी जरूरतमंदों को पेयजल मुहैया नही हो पा रहा है, क्योंकि मोहल्ला में कुछ ऐसे दबंग हैं , जो सरकारी नल में लेजम पाइप जोड़कर लगातार अपने घरों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं व दूसरों का हक छीन रहे हैं। पेयजल की इस समस्या को लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई है।
मोहल्ला मोहन की मडैया में वार्ड वासियों की शिकायत है कि पेयजल पाइप लाइन लोगो की समस्या बन गई है। पहले तो पिछले कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है। आता है तो वो भी बदबूदार दूषित होता है। इस स्थिति से लोग परेशान हैं। फिर जैसी भी पानी की सप्लाई आती , उस पानी के सरकारी नल से दबंग लोग लेजम लगाकर अपना कब्जा जमा लेते हैं और किसी को पानी नहीं भरने देते है।
बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय राम विलास सविता से पानी भरने को लेकर लेजम लगाने वाले दबंगों से झगड़ा हो गया। वो तो बाद में मोहल्ले के लोगों ने उन्हें जैसे तैसे अलग किया। लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच जमकर गाली गालौच हुई। रही। बाद में राम
विलास नगर पालिका पहुंचे और अपनी शिकायत ईओ से दर्ज कराई है। मगर पालिका प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता