Saturday , November 23 2024

कस्बे में 23 को निकलेगी भगवान शंकर की भव्य बरात

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना

भरथना: भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ दिनांक 23 सितंबर दिन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा श्री रामलीला महोत्सव, दूर दराज से आए कलाकार दिखाएंगे अपना प्रदर्शन

श्री राम लीला कमेटी रजि. भरथना के वरिष्ठ संरक्षक हरिओम यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश यादव व अध्यक्ष बड़े भदौरिया ने बताया है कि कोरोना के बाद एक बार फिर श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 23 सितंबर को भगवान शंकर की भव्य बारात के साथ होगा। जिसमे भगवान की झाकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि भगवान शंकर की बारात ग्राम कुंआरा स्थित ब्लॉक परिसर से शुरू होगी और पूरे नगर में भ्रमण करेगी, जिसमे भगवान गणेश की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी।

भगवान शंकर की भव्य बारात निकलने के बाद श्री रामलीला महोत्सव प्रारंभ हो जायेगा, जिसके बाद प्रतिदिन रामलीला का मंचन किया जाएगा।