*फफूँद,औरैया।* श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियो ने राम लीला मैदान पर स्थित मंच पर बुधवार को देर रात्रि विघि विधान से हवन पूजन किया और मैदान पर स्थित देव स्थल पर पूजन कर झंण्डा चढ़ाया गया आचार्य मुन्ना शुक्ला ने राम चरित्र मानस का पाठ कर 13 दिवसीय धार्मिक आयोजन को शाँति पूर्वक संम्पन्न कराने को लेकर पूजा अर्चना की।
श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल(बब्बू दादा) ने बताया कि ऐतिहासिक 152 वां गौरवशाली वर्ष श्री रामलीला एवं दशहरा मेला महोत्सव आगामी 26 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक होगा। श्री रामलीला एवं दशहरा मेला के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार से हैं 26 सितम्बर दिन सोमवार शंकर बारात 28 सितम्बर दिन बुधवार ताड़का वध, 30 सितम्बर दिन शुक्रवार धनुष यज्ञ समारोह, 2 अक्टूबर दिन रविवार राम केवट संवाद व 5 अक्टूबर दिन बुधवार मेला दशहरा आदि प्रमुख कार्यक्रम होगे। इन प्रमुख कार्यक्रमों के प्रमुख कलाकार इस प्रकार हैं परशुराम रामबाबू द्विवेदी (बिल्हौर), राम के रूप में गौरी शंकर द्विवेदी(फतेहपुर),लक्ष्मण तनुज द्विवेदी (फतेहपुर) एवं जनक रवि शंकर त्रिपाठी, रावण रमन त्रिपाठी (कानपुर), बाणासुर देवेन्द्र सिंह गौर (भंदेमऊ कानपुर) मंच की साज सज्जा लालजी कानपुर आदि प्रमुख है। राम लीला मैदान पर पूजा अर्चना के दौरान अन्नी तिवारी, प्रमोद तिवारी, कृपा शंकर शुक्ला, बाबू शुक्ला, नितिन तिवारी, राजू पांडेय, सानू शुक्ला, कल्लू यादव, अनुराग तिवारी , दिनेश अवस्थी, अवधेश दुबे, ओम बाबू तिवारी, श्यामू आदि लोग मौजूद रहे।