नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। डेंगू और वायरल फीवर के कारण जनपद में हा-हा कार मचा हुआ है। अस्पताल फुल चल रहे हैं। जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी साफ सफाई के लिए भ्रमण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को ईओ अवधेश कुमार ने मोहल्ला शंभूनगर और मेलावाला बाग का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों की सफाई न होने तथा गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर राजकुमार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा रविवार को नगर के कई मोहल्लों के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ से साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा था। इतना ही नहीं उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी। जिसके बाद ईओ भी फॉर्म में आ गए। सोमवार को कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव,सहायक सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार और अन्य स्टाफ के साथ मोहल्ला शंभूनगर और मेलावाला बाग में निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में साफ सफाई की स्थित खराब मिली। नालियां भरी हुई थीं। जगह-जगह कूड़ा पड़ा था। जिसको लेकर ईओ ने सुपरवाईजर राजकुमार को फटकार लगाई और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके बाद ईओ ने घर-घर जाकर कूलरों को चेक किया। जिसके कूलर में पानी भरा पाया गया, मौके पर ही पानी फिकवाया गया। चेतावनी दी कोई भी व्यक्ति कूलर में पानी भरकर नहीं चलायेगा। ऐसा करते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद क्षेत्र में लोगों में हड़कंप मच गया।