*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बा के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नामजद एक आरोपित ने जिले मे बैंक में के.सी.सी बनवाने व जनरेटर लगवाने का ठेका मिलने की बात कहकर 16 लाख रुपए उधार लिए कुछ दिन बाद उसके अन्य एक नाजमद साथी ने षडयंत्र रचकर आरोपित को गायब दिया। वहीं रुपए मांगने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने का षडयंत्र रच रहा है। पुलिस ने नाामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित आशीष भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कस्बा के मोहल्ला किशोरगंज निवासी विष्णू भदौैरिया पुत्र शिशुपाल सिंह ने वर्ष 2021 में उसे बताया कि उसको सेन्ट्र्ल बैंकों का जिले में जनरेटर लगवाने व के.सी.सी बनवाने का ठेका मिला है। नामजद आरोपित ने रूपया न होने की असमर्थता जताते हुए रुपए उधार मांगे और कहा दिया कि इन फाइलों में जो बचत होगी उससे तुम्हारी रकम वापस कर दूॅगा। विष्णू की बातों में आकर भरोसा करते हुए उसने रामपाल सिंह,चन्दन,व नत्थू सिंह समेंत अन्य साथियों से 16 लाख रुपए लेकर दे दिया। विष्णू द्वारा कुछ दिनों तक रूपयों का लेनदेन किया गया था। इसके बाद उसके अन्य साथी पवन सिंह द्वारा षडयंत्र बनाकर विष्णू को गायव कर दिया गया और झूठी रिपोर्ट व धमकी भरा पत्र विष्णू के परिवारीजनों से जिलाधिकारी को उसके खिलाफ दिला दिया गया था। बाद में पुलिस ने उक्त मामले को गलत पाया था। आरोपित द्वारा कुछ दिनों बाद वापस आने के पर रुपऐ कबूल कर कुछ दिन बाद देने का वायदा भी किया गया था। इसके बाद आरोपित ने कोर्ट के माध्यम से फर्जी आरोप लगाया था। पीड़ित ने बताया है कि बताया कि विष्णू भदौरिया व पवन सिंह रुपए वापस न करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने का षडयंत्र रच रहे है। कोतवाल जीवाराम ने बताया कि मुकदमा दर्जकर लिया गया है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।