Friday , November 22 2024

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज रामायण दर्शन कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का किए औचक निरीक्षण

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीआईपी गेस्ट हाउस, कार्यालय, कैंटीन/ रेस्टोरेंट आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने होलोग्राफी हाल एवं उसमें चलाए जा रहे भगवान श्री रामचन्द्र जी के चल चित्रों पर बनी डॉक्यूमेंट्री शो को भी देखा । उन्होंने कहा कि इस रामायण दर्शन में चलचित्र के माध्यम से भगवान श्री रामचन्द्र जी के मार्मिक जीवन की कथाओं का वर्णन किया गया देखते ही आपके मन को हर्षोल्लास कर देने वाली कथाओं का चित्रण किया गया है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से यह रामायण दर्शन बनकर तैयार है और हैंड ओवर भी हो गया है और नहीं चलाया गया यह किसकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि रामायण दर्शन का शो अभी तक दो वर्षों में क्यों नहीं शुरू किया गया इसकी जांच कराई जाए तथा सहायक अभियंता श्री आरके करवरिया राजकीय निर्माण निगम यांत्रिक शाखा के खिलाफ कार्यवाही करें इनके द्वारा अगर कार्य करने वाली एजेंसी को भुगतान किया गया हो तो रिकवरी की भी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, कहा कि लेजर शो रामघाट का एवं इसका समय अलग करके दिखाएं। उन्होंने पर्यटन अधिकारी से कहा कि इस को जल्द से जल्द चालू कराएं । रामायण दर्शन के बाउंड्री वाल के पास तालाब है जो उस पर कोई कब्जा तो नहीं कर रहा है कि जानकारी की जिसमें लेखपाल ने कहा कि तालाब पर अतिक्रमण हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल श्री अशोक कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण को हटाया जाए। उन्होंने कहा अंदर जो झोपड़ी बनी है उसे जल्द से जल्द हटाए । कहा बाउंड्री को जल्द से जल्द कंप्लीट भी कराएं तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग का अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए, उन्होंने विद्युत के संबंध में कहा कि एक नॉर्मल कनेक्शन ले ले जैसे कि यह चलता रहे। कैंटीन के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका जल्द से जल्द टेंडर भी कराएं । उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल पर जो चित्रकारी मिट गई है उसे फिर से चित्रकारी कराएं। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसको 27 सितंबर 2022 को चालू करें एवं शो का भी टाइम निर्धारित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए 10 रुपए का टिकट एवं वयस्क के लिए20 रुपए का निर्धारित करें जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि रामायण दर्शन में 50 लोगों को बैठने का स्टैंड है। जिलाधिकारी ने चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामायण दर्शन में पहुंचकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चल चित्रों के मार्मिक वर्णन को अवश्य देखें।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।